हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल और सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
हरिद्वार 28 अक्टूबर
। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगामी 2 नवम्बर को प्रस्तावित पतंजलि विश्वविद्यालय दौरे की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सोमवार को प्रशासनिक टीम के साथ पतंजलि योगपीठ पहुंचकर तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने विश्वविद्यालय परिसर में हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल, वीवीआईपी रुकने के स्थान, यात्रा मार्ग, अस्थायी चिकित्सालय, एनआईसी कक्ष और सेफ हाउस आदि का जायजा लिया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हेलीपैड पर फ्लैग्स और लाइटिंग पोल्स की फिटिंग समेत सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान विद्युत आपूर्ति निर्बाध रहे, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्व परीक्षण के साथ सुनिश्चित की जाएं। साथ ही, बैकअप प्लान का भी गहन परीक्षण करने के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिए गए।
डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि राष्ट्रपति की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। कार्यक्रम स्थल पर तैनात सभी कर्मचारियों और संबंधित व्यक्तियों का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए। वहीं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सुरक्षा के मद्देनजर जरूरी दिशा-निर्देश दिए और पुलिस बल की तैनाती की रूपरेखा पर भी चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र शेट, एसपी देहात शेखर सुयाल, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, ईई यूपीसीएल दीपक सैनी, सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह, रजिस्ट्रार निर्विकार सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।