गौ संवर्धन पर मंथन — उत्तराखण्ड गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

गौ

गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने, सड़क पर छोड़ी गाय पर 10 हजार जुर्माना, तस्करी पर 10 वर्ष की सजा का प्रस्ताव

देहरादून, 30 अक्टूबर 2025
उत्तराखण्ड गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक आज मोथरोवाला स्थित पशुधन भवन सभागार में आयोग के अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अन्थवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राज्य के सभी जनपदों में गौ सदनों की स्थिति, निर्माण कार्यों और गौ कल्याण योजनाओं की समीक्षा की गई।

अध्यक्ष डॉ. अन्थवाल ने कहा कि गौवंश हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। गोपालन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन गौ सदनों का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए, घायल व बीमार गोवंश के उपचार हेतु लिफ्टिंग वैन की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए, तथा गौशालाओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए।

नगर पंचायतों और जिला पंचायतों में गौ सदन निर्माण की धीमी प्रगति पर अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि गौ तस्करी व पशु क्रूरता के मामलों पर पुलिस स्तर से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बैठक में गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने और समान कानून के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने,गौ तस्करी पर 10 वर्ष का कठोर कारावास और 5 लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान लागू करने का ,सड़क पर बेसहारा छोड़ी गाय पर अब 10 हजार रुपये जुर्माना लगाने, राज्य की सीमाओं पर नियमित जांच और पुलिस स्तर पर “गौवंश संरक्षण स्क्वॉड” का गठन करने,
गौचर भूमि का चिन्हीकरण, नर गौवंश हेतु नंदीशाला स्थापना एवं देशी गायों के संरक्षण को प्रोत्साहन योजना का प्रस्ताव पारित किया।बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं आयोग के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें