एनएचपीसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत निबंध प्रतियोगिता आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बनबसा 28 अक्टूबर ।केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशन में चल रहे सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 के तहत सोमवार को एनएचपीसी में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एनएचपीसी के सभी नियमित कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता का संचालन परियोजना सतर्कता अधिकारी एवं सतर्कता विभाग के प्रमुख शिव कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों में ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।इस दौरान प्रतिभागियों ने भ्रष्टाचार मुक्त संगठन और कार्य संस्कृति में नैतिक मूल्यों के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सतर्कता विभाग की ओर से बताया गया कि ऐसे कार्यक्रम कर्मचारियों में निष्ठा और जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत करते हैं।प्रतियोगिता के विजेताओं को आगामी सतर्कता सप्ताह के समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें