टनकपुर पावर स्टेशन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व से ही बनेगी मजबूत कार्यसंस्कृति : ऋषि रंजन आर्य

बनबसा 27 अक्टूबर।केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत टनकपुर पावर स्टेशन में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का शुभारंभ किया गया। पावर स्टेशन प्रमुख ऋषि रंजन आर्य ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री आर्य ने कहा कि सतर्कता केवल किसी एक विभाग की नहीं, बल्कि पूरे संगठन की कार्यसंस्कृति का मूल तत्व है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और नैतिकता ऐसे चार स्तंभ हैं जिन पर किसी भी सुदृढ़ संस्था की नींव टिकी होती है। जब ये मूल्य केवल शब्दों में नहीं, बल्कि दैनिक कार्यों में आचरण रूप में उतरते हैं, तभी वास्तविक परिवर्तन संभव होता है।

उन्होंने कर्मचारियों से अपने कार्य में निष्ठा और पारदर्शिता अपनाने का आह्वान किया और कहा कि प्रत्येक कर्मचारी की जवाबदेही संगठन की साख और प्रगति से जुड़ी होती है।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (विद्युत) श्री जावेद अंसारी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। आयोजन और संचालन का कार्य परियोजना सतर्कता अधिकारी श्री शिवकुमार श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर पावर स्टेशन के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सतर्कता तथा ई मानदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Leave a Comment

और पढ़ें