 
  
  
  
  देहरादून 31 अक्टूबर।एस.जी.आर.आर. पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन, देहरादून में आज वार्षिक खेल दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अभिनव थापर ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में अतिथि प्रशिक्षक शौर्य एवं भारत भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।खेल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, स्किपिंग रेस, हॉप रेस तथा वियर एंड रन रेस जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में बच्चों के जोश और प्रतिस्पर्धी भावना का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।प्रतियोगिताओं के उपरांत मुख्य अतिथि श्री अभिनव थापर ने विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया और विद्यार्थियों के आत्मविश्वास एवं खेल भावना की सराहना की। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा कि “खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को विकसित करता है। खेलों से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि जीवन में संतुलन और सफलता के लिए आवश्यक गुण भी विकसित होते हैं।”विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्राची जुयाल ने बताया कि इस वर्ष विद्यार्थियों की भागीदारी 70 प्रतिशत रही, जो अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी वर्ष में और अधिक सक्रियता से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।अतिथि प्रशिक्षक शौर्य एवं भारत ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्हें निरंतर अभ्यास और समर्पण के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।कार्यक्रम का संचालन आराधना चमोली ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मेनका शाह द्वारा प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और खेल दिवस का भरपूर आनंद लिया।
देहरादून 31 अक्टूबर।एस.जी.आर.आर. पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन, देहरादून में आज वार्षिक खेल दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अभिनव थापर ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में अतिथि प्रशिक्षक शौर्य एवं भारत भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।खेल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, स्किपिंग रेस, हॉप रेस तथा वियर एंड रन रेस जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में बच्चों के जोश और प्रतिस्पर्धी भावना का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।प्रतियोगिताओं के उपरांत मुख्य अतिथि श्री अभिनव थापर ने विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया और विद्यार्थियों के आत्मविश्वास एवं खेल भावना की सराहना की। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा कि “खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को विकसित करता है। खेलों से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि जीवन में संतुलन और सफलता के लिए आवश्यक गुण भी विकसित होते हैं।”विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्राची जुयाल ने बताया कि इस वर्ष विद्यार्थियों की भागीदारी 70 प्रतिशत रही, जो अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी वर्ष में और अधिक सक्रियता से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।अतिथि प्रशिक्षक शौर्य एवं भारत ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्हें निरंतर अभ्यास और समर्पण के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।कार्यक्रम का संचालन आराधना चमोली ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मेनका शाह द्वारा प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और खेल दिवस का भरपूर आनंद लिया।
 
				 
								 
															
