 सुनील ग्रोवर, ज़ाकिर ख़ान, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा सहित देश के शीर्ष हास्य कलाकार करेंगे मंच पर धमाल
सुनील ग्रोवर, ज़ाकिर ख़ान, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा सहित देश के शीर्ष हास्य कलाकार करेंगे मंच पर धमाल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे फेस्ट का उद्घाटन, राज्य के वरिष्ठ अभिनेताओं को मिलेगा सम्मान
देहरादून। उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के अवसर पर राजधानी देहरादून में हंसी और मनोरंजन का सबसे बड़ा उत्सव आयोजित होने जा रहा है। नींबूवाला स्थित आईएचएम में 1 से 3 नवंबर तक ‘डेरा कॉमेडी फेस्ट’ का आयोजन होगा, जिसमें देश के नामी हास्य कलाकार मंच पर हंसी का तूफान लेकर आएंगे।
शुक्रवार को मालसी मिस्ट होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजक भरत कुकरेती ने बताया कि तीन दिवसीय इस भव्य फेस्टिवल में सुनील ग्रोवर, ज़ाकिर ख़ान, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर, चिंकी-मिंकी, गोपाल दत्त और परीतोष त्रिपाठी जैसे प्रसिद्ध कलाकार लाइव परफॉर्म करेंगे।
यह पहली बार होगा जब ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम एक ही मंच पर एक साथ प्रस्तुति देगी। सुनील ग्रोवर अपनी मशहूर मिमिक्री और व्यंग्य से दर्शकों को लुभाएंगे, वहीं कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा अपने लोकप्रिय “धरम-सनी” एक्ट से लोगों को हँसा-हँसा कर लोटपोट कर देंगे।
स्टैंड-अप के बादशाह ज़ाकिर ख़ान अपनी चुटीली कहानियों से देहरादून की शामों को यादगार बनाएंगे। वहीं गोपाल दत्त अपने म्यूज़िकल कॉमेडी शो से रंग जमाएंगे। जुड़वां बहनें चिंकी-मिंकी अपनी अनोखी संवाद शैली से मनोरंजन करेंगी, जबकि राजीव ठाकुर और परीतोष त्रिपाठी अपने तीखे वन-लाइनर्स और हास्य कविताओं से दर्शकों को गुदगुदाएंगे।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस अवसर पर राज्य की कला जगत की जानी-मानी हस्तियों — सुधांशु पांडे, शिवांगी जोशी, वरुण बडोला, हेमानी शिवपुरी, बृजेंद्र काला, श्रुति पंवार, अंजलि तत्रारी, स्वाति सेमवाल, अभिलाष थपलियाल, प्रियांशु पैन्यूली, सुनीता राजवार और हेमंत पांडे — को भी सम्मानित किया जाएगा।
‘डेरा कॉमेडी फेस्ट’ की परिकल्पना और क्यूरेशन भरत कुकरेती ने की है, जो ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ के लेखक-निर्देशक रह चुके हैं। आयोजन का संचालन आशुतोष मिश्रा और अविनाश मिश्रा की टीम द्वारा किया जा रहा है।पत्रकार वार्ता में आयोजक भरत कुकरेती, सुविधा स्टोर के मालिक अनिल गुप्ता, कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी और गुरपाल सिंह उपस्थित रहे।
 
				 
								

