गांधी-शास्त्री जयंती पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने चलाया स्वच्छता अभियान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को डोभालवाला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया।

इस अवसर पर उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। मंत्री जोशी ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने घर, मोहल्ले और शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करे। उन्होंने अपील की कि स्वच्छता को एक दिन का कार्यक्रम न मानकर इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए।

स्वच्छता अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय नागरिकों, महिलाओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में पर्यावरण मित्रों और स्थानीय महिलाओं ने भी सक्रिय भागीदारी की। उपस्थित नागरिकों ने सफाई व्यवस्था को लेकर सुझाव दिए और नियमित कचरा निस्तारण की मांग रखी।

अभियान के दौरान सभी ने शपथ ली कि वे अपने क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषणमुक्त बनाने में निरंतर योगदान देंगे तथा “स्वच्छता ही सेवा” का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, महामंत्री आशीष थापा, भावना चौधरी, वार्ड-10 डोभालवाला के पार्षद मोहन बहुगुणा, पुष्पा बिष्ट, अजय कुमार, राजेश राजौरिया सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें