
देहरादून 14 सितंबर ।श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952 द्वारा आयोजित भव्य रामलीला महोत्सव-2025 की स्मारिका पुस्तिका का विमोचन वरिष्ठ कलाकार बछेंद्र कुमार पांडेय ने किया। यह रामलीला 22 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक देहरादून के गुरुनानक मैदान, रेसकोर्स में आयोजित होगी।
अध्यक्ष अभिनव थापर ने बताया कि इस वर्ष पहली बार डिजिटल तकनीक के जरिये रामलीला का प्रसारण 75 लाख से अधिक दर्शकों तक पहुंचेगा। आयोजन में रामलीला मंचन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, कलश यात्रा और 2 अक्टूबर को रावण-दहन जैसे विशेष आयोजन होंगे।
उन्होंने कहा कि Laser और Sound Show से गढ़वाल के इतिहास को भव्य रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
प्रेस वार्ता में समिति के पदाधिकारियों के साथ गढ़वाली फिल्मों की प्रसिद्ध कलाकार बबली सकलानी, कंचन भंडारी और पूनम सकलानी भी मौजूद रहे।







