हरिद्वार 14 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Fit India Movement के तहत होने वाले “सांसद खेल महोत्सव-2025” को लेकर सांसद हरिद्वार व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों और भाजपा पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई।
सांसद रावत ने कहा कि यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता नहीं बल्कि युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और राष्ट्रीय चेतना जगाने का
महाअभियान है। उन्होंने निर्देशित किया कि 20 सितम्बर तक हर विद्यालय और महाविद्यालय से कम से कम 10 प्रतिभागियों का पंजीकरण सुनिश्चित हो। हरिद्वार जिले के लगभग 2400 विद्यालयों से सहभागिता का लक्ष्य रखा गया है।
प्रतियोगिताएँ 21 सितम्बर से न्याय पंचायत, विधानसभा और संसदीय स्तर पर होंगी, जिनमें अंडर-17 और 17+ कैटेगरी के महिला-पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। खिलाड़ियों को sansadkhelmahotsav.in पोर्टल पर पंजीकरण करने की सुविधा उपलब्ध है।
रावत ने कबड्डी, खो-खो, पिठ्ठू, वॉलीबॉल, रस्साकशी, एथलेटिक्स और फुटबॉल जैसे लोकप्रिय खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ये खेल युवाओं को नशे से दूर रखने और टीम भावना विकसित करने में सहायक होंगे।
बैठक में विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, डॉ. मधु सिंह, मेयर किरण जैसल, अधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।







