देहरादून, 09 सितंबर ।
मुख्यमंत्री के संकल्प और जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर राइफल क्लब फंड का उपयोग गरीब, असहाय और जरूरतमंदों को सहारा देने में किया जा रहा है। मंगलवार को 06 असहाय एवं निर्बल लोगों को 1.35 लाख रुपये की आर्थिक सहायता चेक प्रदान किए गए।
धर्मपुर निवासी मीनाक्षी रतूड़ी को पति की अकस्मात मृत्यु के बाद बच्चों की फीस भरने हेतु 25 हजार, कैंसर पीड़ित शारदा देवी और बीमार



दीपा देवी को इलाज के लिए 25-25 हजार, दिव्यांग जितेंद्र को बिजली कनेक्शन बहाल करने के लिए 25 हजार, दिव्यांग अब्दुल रहमान को स्वरोजगार के लिए 10 हजार तथा डालनवाला निवासी इजाजुद्दीन को बेटी की शादी हेतु 25 हजार रुपये की सहायता दी गई।
डीएम ने कहा कि गरीब और असहाय लोगों की समस्याओं का पूर्ण निवारण संभव नहीं, लेकिन आर्थिक सहयोग से उनका बोझ कम किया जा सकता है। उन्होंने लाभार्थियों से अपील की कि सहायता राशि का उपभोग न कर निवेश करें, ताकि जीवन खुशहाल बने।
ज्ञातव्य है कि जिले में अब तक राइफल क्लब फंड से 11.05 लाख रुपये की सहायता जरूरतमंदों को प्रदान की जा चुकी है। इस फंड का उपयोग सीएसआर गतिविधियों और सामाजिक उत्थान के कार्यों के लिए किया जा रहा है।








