देहरादून 14 अगस्त।अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा राजपुर रोड स्थित दृष्टि बाधितार्थ संस्थान एन.आ.ई.ई.पी.वी.डी के सभागार में नशा मुक्ति एवं एचआईवी / एड्स से बचाव सम्बंधी राज्य स्तरीय विशेष विचार गोष्ठी ,नुक्कड़ नाटक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समाज में युवाओं के व्यक्तित्व विकास में समर्पित समाजसेवी यूथ रेडक्रास के डाॅ० अनिल वर्मा सहित अन्य संस्थाओं को शील्ड प्रदान करके सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएमआई हाॅस्पिटल के चेयरमैन डॉ० ललित जोशी, रवि बिजरानिया उपनिदेशक सूचना विभाग उत्तराखंड सरकार व अध्यक्ष पीआरएसआई देहरादून , हुडको के रीजनल हैड संजय भार्गव, यूसैकस के एडिशनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ० अमित शुक्ला डी डी फायनेंस महेन्द्र कुमार, आईईसी अधिकारी अनिल सती तथा यूथ रेडक्रास सोसायटी के डाॅ० अनिल वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
युवाओं को सम्बोधित करते हुए डॉ० ललित जोशी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम् भूमिका है। शिक्षित, सुसंकृत और देशभक्त युवा राष्टीय विकास की रीढ़ हैं।
अपर परियोजना निदेशक डॉ० अमित शुक्ला ने बताया कि नशामुक्ति एवं एड्स नियंत्रण के लिए युवाओं को जागरूक करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई हैं। साथ ही स्कूल -कालेज व यूनिवर्सिटी लेवल पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
हुडको के रीजनल हैड संजय भार्गव ने कहा कि युवाओं को यह विचार नहीं करना चाहिए कि मुझे क्या मिला क्या मिलेगा । बल्कि यह सोच होनी चाहिए कि मुझे समाज को क्या देना है। उपनिदेशक सूचना विभाग रवि बिजरानिया ने कहा कि युवाओं को इस वैज्ञानिक एवं तकनीकी युग में सामाजिक मूल्यों को तिलांजलि नहीं देनी चाहिए।हमें जीवन में आई क्यू यानी इंटेलिजेंस कोशिएंट के साथ ही ई क्यू यानी इमोशनल कोशिएंट को भी महत्व देना चाहिए ताकि मानवीय संवेदनाओं को समझ सकें।
डी डी फायनेंस महेन्द्र कुमार ने कहा कि विचार गोष्ठी हो या जागरूकता कार्यक्रम इनकी सार्थकता तभी होती है जब हम इसकी चर्चा घर- परिवार में भी करके उसकी अच्छाइयों को अमल में लाएं।
यूथ रेडक्रास कमेटी के डाॅ० अनिल वर्मा ने कहा कि नशा और एड्स से निबटना पूरे विश्व के लिए चुनौती बन गया है। यह समस्या और इसका समाधान सीधा-सीधा युवाओं से जुड़ा है। युवाओं को नशा जहां पतन के गर्त में ढकेल रहा है, वहीं एड्स मौत के कुएं में। इससे बचने का एकमात्र ईलाज दृढ़ इच्छाशक्ति है।
इस अवसर पर हंसा नाट्य संस्था के विनोद ममगाईं के निर्देशन में नशामुक्ति एवं एड्स पर प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया । कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी यूथ रेडक्रास के डाॅ० अनिल वर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में एनआईईपीवीडी से क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट सुनयना राणा, असिस्टेंट प्लेसमेंट आफीसर परमील चौधरी, डिप्टी डायरेक्टर, संजय बिष्ट, असिस्टेंट डायरेक्टर प्रदीप हटवाल, गगनदीप लूथरा, सुनील कुमार सिंह,हरीश सिंह, जगदीश अधिकारी , प्रकाश जोशी,बीर सिंह ,जैकीरत सिंह,अजय सुंद्रियाल,राजन राम, विरेंद्र बिष्ट तथा यूथ रेडक्रास सोसायटी से डॉ० गौरव मांगलिक एवं नारायण सिंह राणा , सीएमआई हाॅस्पिटल के छात्र छात्राओं सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
