बनबसा (चम्पावत) अनिल भट्ट 7 नवंबर ।
टनकपुर पावर स्टेशन बनबसा में एनएचपीसी लिमिटेड का 50 वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय के छात्र छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर पावर स्टेशन के खेल मैदान में मेले का आयोजन किया।
एन एच पी सी स्थापना दिवस का शुभारंभ पावर स्टेशन प्रमुख राजिल व्यास ने एनएचपीसी ध्वज लहरा कर और एनएसपीसी गान के साथ हुआ । इस अवसर पर पावर स्टेशन प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि 7 नवंबर 1975 से एनएचपीसी ने अपने सफर की शुरुआत तीन ही प्रोजेक्ट से हुई । 50 वर्ष के सफर में एनएचपीसी के पास 27 पावर स्टेशन कार्य कर रहे हैं और विभिन्न योजनाओं में कार्य चल रहा है । आज के दिन एनएसपीसी की जल विद्युत उत्पादन 7144 मेगावाट है. विभिन्न परियोजनाएं जल्द ही अपना विद्युत उत्पादन शुरू कर देंगे । एनएसपीसी ने 2047 तक 50000 मेगावाट की क्षमता का लक्ष्य रखा है। अभी हाल ही में एनएसपीसी को मिनी रत्न से नवरत्न का दर्जा प्राप्त हुआ है और जल्दी ही एनएचपीसी को एनएचपीसी महारत्न की तरफ अग्रशित किया गया है।
इस अवसर पर एनएचपीसी पावर स्टेशन ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें क्रिकेट, बैटमिंटन, शतरंज, कैरम रस्सा कस्सी इत्यादि शामिल है । समारोह के दौरन विजेता टीम को पावर स्टेशन प्रमुख ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस दौरन एनएचपीसी स्थापना दिवस समारोह के दौरान सतर्कता विभाग द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और प्रतिभागियों के विजेताओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । पावर स्टेशन सतकर्ता विभाग द्वार मीडिया से आए पत्रकारों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
