मुख्यमंत्री पास राज्य हित में बताने को कोई उपलब्धि नहीं है। वे केवल ध्रुवीकरण कर वोट बटोरना चाहते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि “कांठ की हांडी” बार-बार नहीं चढ़ती। इस बार भी केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस भाजपा को पटखनी देने का काम करेगी :करन माहरा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून (अनिल भट्ट)15 अक्टूबर।

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बयान जारी करते हुए कहा कि आज चुनाव आयोग द्वारा केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ उपचुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है। उसी क्रम में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा आज पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि बद्रीनाथ तथा मंगलौर उपचुनाव की तरह केदारनाथ विधानसभा में भी कांग्रेस को भारी जन समर्थन मिलेगा। केदारनाथ की जनता जागरूक है और वह अभी भूली नहीं है कि भाजपा ने किस प्रकार से केदारनाथ मंदिर की परंपरा और मर्यादा को भंग करने का काम किया है। वह यह भी जानते हैं कि मुख्यमंत्री की घोषणाएं केवल जुमला ही सिद्ध होंगी। भाजपा और मुख्यमंत्री जनता का विश्वास खो चुके हैं, उनके पास राज्य हित में बताने को कोई उपलब्धि नहीं है। वे केवल ध्रुवीकरण कर वोट बटोरना चाहते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि “कांठ की हांडी” बार-बार नहीं चढ़ती। इस बार भी केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस भाजपा को पटखनी देने का काम करेगी ।

Leave a Comment

और पढ़ें