
मुखानी क्षेत्र में संगठित गिरोह की आशंका, पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी
हल्द्वानी 21 दिसंबर। मुखानी थाना क्षेत्र के कुसुमखेड़ा स्थित राधिका ज्वेलर्स में बीती रात चोरों ने एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। इसके साथ ही शोरूम में रखी नकदी भी चोर अपने साथ ले गए।चोरों ने शोरूम में रखी एक बड़ी तिजोरी को काटने का प्रयास किया लेकिन चोर तिजोरी को काटने में सफल नहीं होने से वह पूरी तरह सुरक्षित बच गई।
ज्वेलरी शोरूम के मालिक नवनीत शर्मा ने बताया कि शोरूम के बगल में चल रहे एक दुकान के निर्माण कार्य का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। प्रारंभिक जांच में इस घटना के पीछे किसी बड़े और संगठित चोर गिरोह की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शोरूम का निरीक्षण किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। इस बड़ी चोरी की घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत और चिंता का माहौल है।






