मुंबई 20 दिसंबर 2025:
क्रिसमस प्रेम, करुणा और एकजुटता का पर्व है, जो लोगों को दयालुता, कृतज्ञता और आशा के साझा मूल्यों के साथ जोड़ता है। रोशनी से सजे घर, खुशियों से भरे दिल और अपनों के साथ बिताए गए पल—यह त्योहारी मौसम जीवन के सरल सुखों को संजोने और आभार व्यक्त करने की याद दिलाता है। इस खास मौके पर सोनी सब के लोकप्रिय कलाकारों ने क्रिसमस से जुड़ी अपनी यादें, परंपराएं और भावनाएं साझा कीं।
‘इत्ती सी खुशी’ में अन्विता की भूमिका निभा रहीं सुम्बुल तौकीर खान ने कहा कि क्रिसमस उन्हें परीलोक जैसी रोशनियों, अचानक बनने वाली योजनाओं और दोस्तों व परिवार के साथ बिताए पलों की याद दिलाता है। उनके अनुसार, छोटे-छोटे उपहारों का आदान-प्रदान और साथ बैठकर भोजन करना भी इस दिन को खास बना देता है।
वहीं, इसी शो में विराट का किरदार निभाने वाले रजत वर्मा ने बताया कि सजे हुए घर, पृष्ठभूमि में बजते क्रिसमस गीत और प्रियजनों के साथ स्वादिष्ट भोजन—यही क्रिसमस की असली खुशी है। उनके लिए यह दिन रोजमर्रा की भागदौड़ से विराम लेकर साथ होने का उत्सव है।
इंस्पेक्टर संजय भोसले की भूमिका में नजर आ रहे ऋषि सक्सेना का कहना है कि क्रिसमस हर जगह सकारात्मकता और उल्लास का माहौल ले आता है—चाहे वह सड़कों पर जगमगाती रोशनियां हों या एक-दूसरे को दी जाने वाली शुभकामनाएं। उनके मुताबिक, केक काटना, छोटा सा गेट-टूगेदर या घर पर सुकूनभरी शाम—सब कुछ खुशी बांटने का जरिया है।
‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में प्रोफेसर राजवीर शास्त्री की भूमिका निभा रहे गौरव चोपड़ा ने क्रिसमस को साधारण परंपराओं और परिवार के साथ बिताए शांत पलों से जोड़ा। उनका मानना है कि सच्ची खुशी धीमे होने और अपनों के साथ पूरी तरह उपस्थित रहने में है।
‘इत्ती सी खुशी’ और ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ देखें, हर सोमवार से शनिवार, केवल सोनी सब पर।







