जॉर्ज एवरेस्ट पार्क घोटाले पर कांग्रेस का हल्ला बोल, प्रदेशभर में पुतला दहन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 14 सितंबर। मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट पार्क को बाबा रामदेव के व्यावसायिक साझेदार आचार्य बालकृष्ण से जुड़ी कंपनी को मात्र एक करोड़ रुपये वार्षिक लीज पर देने के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेशभर में जोरदार प्रदर्शन कर राज्य सरकार का पुतला फूंका।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलेगा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह 30 से 50 हजार करोड़ रुपये का घोटाला है, जिसकी जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में होनी चाहिए।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बिना ग्लोबल टेंडर और टेंडर शर्तों का पालन किए एक ही व्यक्ति की कंपनियों को मिलीभगत से यह प्रोजेक्ट दिया गया। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि जब तक उच्च स्तरीय जांच की घोषणा नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।

महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि पेपर लीक, भर्ती, खनन और शराब घोटाले के बाद अब यह महाघोटाला सामने आया है, जो साबित करता है कि प्रदेश सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें