

देहरादून, 14 सितंबर। बजरंग दल महानगर देहरादून के कार्यकर्ताओं ने गौ हत्यारों और गौ तस्करों का समर्थन करने के आरोप में खानपुर विधायक उमेश कुमार का पुतला दहन किया। महानगर संयोजक अमन स्वेडिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राजपुर रोड से होते हुए लैंसडाउन चौक पहुंचे और जोरदार नारेबाजी की।
प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने विधायक पर गौ हत्यारों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदू समाज के मान-बिंदुओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बजरंग दल ने चेतावनी दी कि पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाकर घर-घर जाकर विधायक के “कुकर्मों” की जानकारी दी जाएगी।
इस प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें सूरज चौधरी, सौरभ गौतम, शंशाक घिडिय्याल, हरीश सेठी, सचिन गुजराती, सुमित गुप्ता, करण सिंह सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
Author: Day Night Khabar
Post Views: 194








