देहरादून 09 सितंबर ।
निर्वाचन प्रक्रिया में युवाओं की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय, क्लेमनटाउन, देहरादून में 12 सितंबर को मतदाता पंजीकरण शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय भारत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दौरान नए मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा, साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों को मतदान में सक्रिय भागीदारी की शपथ भी दिलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि सितंबर माह में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार “Teacher: Pillar of Electoral Process” विषय पर आधारित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय में होने वाले शिविर में पंजीकरण के साथ जागरूकता गतिविधियाँ भी कराई जाएंगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन से शिविर को सफल बनाने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है। यह पहल युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल करने और भविष्य के जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।








