मोर्चा के प्रयास से राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण आया हरकत में : नेगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 09 सितम्बर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मोर्चा के लगातार प्रयासों के बाद राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत आपात स्थिति में वेंटिलेटर व आईसीयू सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

नेगी ने आरोप लगाया कि कई बड़े अस्पताल आपात स्थिति में आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को यह कहकर टाल देते हैं कि वेंटिलेटर या आईसीयू उपलब्ध नहीं है, जबकि सुविधा मौजूद रहती है। उन्होंने कहा कि जिन मरीजों की पहुंच होती है, उन्हें यह सुविधा मिल जाती है, लेकिन बिना सिफारिश वाले मरीज अस्पतालों के चक्कर काटते रहते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल प्रबंधन आयुष्मान योजना के मरीजों को हेय दृष्टि से देखते हैं और प्राथमिकता गोल्डन कार्ड, प्राइवेट बीमा या नगद भुगतान करने वालों को दी जाती है। कई बार तो अस्पताल बीमा राशि समाप्त होने तक मरीज को नहीं छोड़ते।

नेगी ने चेतावनी दी कि मोर्चा मरीजों के जीवन से खिलवाड़ नहीं होने देगा और सरकार की योजना को धरातल पर लागू कराने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें