अर्द्धकुंभ 2027 के लिए स्वास्थ्य विभाग का मास्टर प्लान तैयार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री धामी बोले – श्रद्धालुओं को मिलेगी सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा

देहरादून, 6 सितम्बर।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2027 के अर्द्धकुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने की दिशा में तैयारियाँ तेज कर दी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने तीर्थयात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विस्तृत मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। विभाग ने लगभग 54 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट प्रस्तावित किया है, जिसमें स्थायी और अस्थायी दोनों प्रकार के कार्य शामिल हैं।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि मेले में किसी भी श्रद्धालु को चिकित्सा सुविधा की कमी महसूस न हो, इसके लिए 2924 बेड, 40 एम्बुलेंस और आधुनिक चिकित्सीय उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है। कुम्भ क्षेत्र के 13 सरकारी अस्पतालों में 1101 बेड, 35 अस्थायी अस्पतालों में 373 बेड तथा प्राइवेट अस्पतालों में 1450 बेड आरक्षित रहेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अर्द्धकुंभ केवल धार्मिक आस्था का पर्व ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा और समृद्धि की झलक है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर तीर्थयात्री सुरक्षित, स्वस्थ और संतुष्ट अनुभव लेकर लौटे।

स्वास्थ्य सचिव ने दी विस्तृत जानकारी

स्थायी कार्यों पर 683 लाख और अस्थायी कार्यों पर 3765 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान।

40 एम्बुलेंस में 16 पुरानी, 24 नई खरीदी जाएंगी; इनमें एडवांस व बेसिक लाइफ सपोर्ट दोनों सुविधाएँ होंगी।

श्रद्धालुओं के खानपान की गुणवत्ता जांचने के लिए 3 नई फूड सेफ्टी वैन खरीदी जाएंगी।

रोशनाबाद में 120 लाख रुपये की लागत से ड्रग वायर हाउस बनेगा, जिसमें 6 कमरे, 2 हॉल और स्टोर की व्यवस्था होगी।

स्वास्थ्य विभाग को मेले के दौरान 60 वाहन चाहिए, जिनमें 4 खरीदे जाएंगे और शेष किराये पर लिए जाएंगे।

संक्रामक रोगों पर नियंत्रण की तैयारी
मेला क्षेत्र में संक्रमण रोकने के लिए 5 माउंटेबल फॉगिंग मशीनें (25 लाख) और 35 पोर्टेबल फॉगिंग मशीनें (18 लाख) खरीदी जाएंगी।

भूपतवाला अस्पताल का कायाकल्प
भूपतवाला अस्पताल में डॉप्लर अल्ट्रासाउंड मशीन (15 लाख) और एक्स-रे सीआर मशीन (18 लाख) की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को व्यवस्थित और सुदृढ़ बनाने के लिए कुंभ मेला अधिकारी डॉ. मनोज वर्मा के नेतृत्व में विभागीय टीम लगातार कार्य कर रही है। सभी विभागों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को इलाज के लिए परेशान न होना पड़े।

Leave a Comment

और पढ़ें