बनबसा (चम्पावत)9 मई। मैक्सटन स्ट्रांग स्कूल में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने स्टोन कलरिंग, स्वरचित कविता, बिना आग के भोजन,ऐपन पेंटिंग, की एक्टिविटी में प्रतिभाग किया। बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के पत्थरों को सुंदर-सुंदर रंगों से सजाया गया तथा उसमें माता हेतु सुंदर संदेश लिखे गए। इस अवसर पर मैक्सटन स्ट्रांग स्कूल के प्रबंधक गिरीश चंद्र जोशी , सचिव यूजिन जार्ज,उप प्रधानाचार्या फिलिस जॉर्ज , शाशि चंद सोराडीं सहित विधालय के शिक्षक उपस्थित थे।








Author: Day Night Khabar
Post Views: 57







