पौड़ी(अनिल भट्ट)7 दिसम्बर।
पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला ने शनिवार को प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि वे टैक्सियों का संचालन हर कीमत पर पूर्व की भांति करा कर रहेंगे।
शनिवार को बयान जारी करते हुए संघर्ष समिति के संयोजक ने कहा कि नगर क्षेत्र के व्यापारियों की मांग और जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है कि टैक्सियों का संचालन पूर्व की भांति करना ही शहर हित में है।
चंदोला ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा जो तर्क टैक्सियों के संचालन के पीछे दिए जा रहे हैं वो पूरी तरह से निराधार हैं।
कहा कि शहर की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन को अपना अड़ियल रवैया छोड़ देना चाहिए और जनता की मांग के अनुरूप कार्य करना चाहिए।
चंदोला ने कहा कि अब अंतिम बार पुलिस कप्तान के सामने बात रखी जाएगी और अगर उन्होंने मानने से इंकार किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति समय समय पर शहर की समस्याओं के समाधान को तत्परता दिखाती आई है इसी को ध्यान में रखते हुए अब पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक ने टैक्सियों के संचालन को पूर्व की भांति कराने को कमर कस ली है।
नमन ने कहा कि टैक्सियों के संचालन को पूर्व की भांति करने में जहां आम आदमी को सुविधाएं मिलेंगी वहीं शहर का व्यापार भी जीवित रहेगा।
कहा कि उनके लिए जनता की मांगों को पूरा करने से बड़ा कोई कार्य नहीं और इसके लिए उन्हें जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से भिड़ना पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगे और हर हाल में जनता की मांगों को पूरा करा कर रहेंगे।।
प्रेस नोट जारी करते हुए जहां नमन ने प्रशासन को चेतावनी जारी की वहीं कुछ समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रशासन का धन्यवाद भी अदा किया कहा कि अगर प्रशासन अच्छा कार्य करेगा तो उसकी सराहना होगी लेकिन हमारी मांगों के अनुरूप अगर मांगों को माना नहीं जाता तो प्रशासन को इसका खामियाजा भुगतने को भी तैयार रहना होगा।
