चंपावत(अनिल भट्ट)28 अक्टूबर ।
नागर निकाय के सामान्य निर्वचन- 2024 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निकाय, नवनीत पांडे द्वारा निर्वाचन अधिकारी (आर.ओ) तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी (ए.आर.ओ) नियुक्त किए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद, टनकपुर के लिए अध्यक्ष पद हेतु उप जिलाधिकारी आकाश जोशी को तथा सदस्य पद हेतु आरके यादव सहायक अभियंता सिंचाई उपखंड को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वही नगर पालिका चंपावत के लिए अध्यक्ष पद हेतु सौरव असवाल उप जिलाधिकारी तथा सदस्य पद हेतु नंदन प्रसाद आगरी उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,
नगर पालिका लोहाघाट के लिए अध्यक्ष पद हेतु उप जिलाधिकारी रिंकु बिष्ट तथा सदस्य पद हेतु वीरेंद्र सिंह बोहरा अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई तथा नगर पंचायत बनबसा के लिए अध्यक्ष पद हेतु धनपत कुमार मुख्य कृषि अधिकारी तथा सदस्य पद हेतु संजीव भट्ट सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रशांत कुमार अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई को अध्यक्ष पद हेतु तथा राजीव पाठक खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को सदस्य पद हेतु आरक्षित किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद टनकपुर हेतु नामांकन पूर्णागिरि तहसील परिसर में तथा मतगणना स्थल राजकीय पीजी कॉलेज टनकपुर में कक्ष संख्या 8 में बनाया गया हैं।
वही नगर पालिका परिषद चंपावत के लिए नामांकन स्थल तहसील परिसर चंपावत तथा मतगणना स्थल वन पंचायत भवन गोरल चौड़ मैदान में बनाया गया है। इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद, लोहाघाट के लिए तहसील परिषद लोहाघाट में नामांकन स्थल तथा उप जिलाधिकारी लोहाघाट के वन पंचायत भवन मीटिंग हॉल में मतगणना स्थल बनाया गया है। वही नगर पंचायत बनबसा हेतु तहसील पूर्णागिरी, टनकपुर के तहसील परिसर में नामांकन स्थल तथा मतगणना स्थल राजकीय पीजी कॉलेज टनकपुर कक्ष संख्या 14 में बनाया गया है।
नियुक्त किए गए रिटर्निंग ऑफिसर तथा सहायक रिटर्निग ऑफिसर की स्थानीय निकाय निर्वाचन से संबंधित आवश्यक बैठक 6 नवंबर 2024 को जिला कार्यालय सभागार में अपराह्न 3:00 बजे से आहूत की गई है। उक्त बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निकाय, द्वारा दिए गए हैं।
