कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने गुरु स्वामी जगद्गुरु शंकराचार्य  श्री राजराजेश्वराश्रम जी महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*हरिद्वार(अनिल भट्ट) 26अगस्त।

हरिद्वार में प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने गुरु स्वामी जगद्गुरु शंकराचार्य  श्री राजराजेश्वराश्रम जी महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। जहां जगदगुरु के सानिध्य में बैठ कई विषयों पर उनका मार्गदर्शन लिया और उनके आशीर्वचनों पर अमल कर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। साथ ही कहा कि स्वामी जी अपनी प्रज्ञा से हर क्षण सनातनी मूल्यों का संवर्धन व् जनकल्याण को सुनिश्चित कर रहे हैं। आप जैसे महापुरुष ही हमारे धर्म और समाज का आधार हैं, मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ व् दीर्घायु होने की कामना करती हूं ताकि आपके बोध और अंतर्दृष्टि से हम सभी प्रदेशवासी लाभान्वित होते रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें