
देहरादून, 18 दिसंबर।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर के विभिन्न इलाकों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में फरियादियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल, पेंशन, आवास तथा विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं से संबंधित शिकायतें मंत्री के समक्ष रखीं।
जनसुनवाई के दौरान मंत्री ने प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुना और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया। शेष लंबित प्रकरणों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए निर्धारित समय-सीमा के भीतर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से भी निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए और उनके समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय समन्वय के माध्यम से जनता से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य कर रही है। जनसुनवाई जैसे कार्यक्रम जनता और सरकार के बीच सेतु का कार्य करते हैं, जिससे आमजन की समस्याएं सीधे सरकार तक पहुंचती हैं और उनका त्वरित समाधान संभव हो पाता है।









