बीआईएस ने देहरादून में साइबर सुरक्षा और सूचना अखंडता पर सेमिनार आयोजित किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

देहरादून, 18 दिसंबर 2025।
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ द्वारा देहरादून में “मानकों के माध्यम से साइबर सुरक्षा और सूचना अखंडता को सुदृढ़ करना” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्देश्य उत्तराखंड राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में आईएस/आईएसओ/आईईसी 27001:2022 के अनुरूप सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (आईएसएमएस) के प्रभावी कार्यान्वयन के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

सेमिनार का उद्घाटन  सौरभ तिवारी, प्रमुख एवं निदेशक, बीआईएस देहरादून ने किया। उन्होंने डिजिटल शासन के वर्तमान दौर में सरकारी एवं नागरिकों के संवेदनशील डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सूचना सुरक्षा मानकों की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला।

तकनीकी सत्रों को  जी. रामा मूर्ति, लीड ऑडिटर एवं सूचना सुरक्षा विशेषज्ञ ने संबोधित किया। उन्होंने सार्वजनिक प्रशासन में सूचना सुरक्षा और संगठनात्मक लचीलापन (रेजिलिएंस) को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं, डॉ. वी. चंद्रशेखर, सूचना सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षा के प्रख्यात विशेषज्ञ ने आईएसएमएस के प्रभावी कार्यान्वयन और उसे शासन व जोखिम प्रबंधन ढांचे के साथ एकीकृत करने के माध्यम से साइबर सुरक्षा एवं सूचना अखंडता को सुदृढ़ करने पर अपने विचार साझा किए।

बीआईएस अधिकारियों ने प्रतिभागियों को बीआईएस प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन योजनाओं तथा आईएस/आईएसओ/आईईसी 27001:2022 के कार्यान्वयन की प्रक्रिया, लाभ और आवश्यक चरणों की विस्तृत जानकारी दी।

इस सेमिनार में उत्तराखंड राज्य सरकार के विभिन्न विभागों एवं प्रतिष्ठित संस्थानों—इसरो (आरएस), उत्तराखंड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र, समाज कल्याण विभाग, विधिक मापविज्ञान विभाग, सीआरपीएफ, पीडब्ल्यूडी, आईआईटी रुड़की, आईटीडीए उत्तराखंड, यूपीसीएल, आईसीएफआरई, एफसीआई सहित अन्य विभागों—के प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता की।

कार्यक्रम का समापन संवादात्मक सत्र के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने सरकारी संगठनों में साइबर सुरक्षा की तैयारियों को सुदृढ़ करने की दिशा में बीआईएस की इस पहल की सराहना की।

Leave a Comment

और पढ़ें