प्रगतिशील कृषकों को संरक्षित खेती का प्रशिक्षण दिलाने पंतनगर रवाना किया दल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 देहरादून।राज्य के प्रगतिशील किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को देहरादून जिले के 28 सब्जी उत्पादक कृषकों के दल को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में पांच दिवसीय संरक्षित खेती प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मंत्री जोशी ने कहा कि पॉलीहाउस आधारित सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। ऐसे व्यवहारिक प्रशिक्षण से किसानों को नई तकनीकों की जानकारी मिलेगी, जिससे उनकी उत्पादकता और आय दोनों में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि संरक्षित खेती प्रदेश के किसानों की आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

इस प्रशिक्षण दल का नेतृत्व सहायक विकास अधिकारी तहसीन खान और नूतन राणा कर रहे हैं। वर्तमान में नाबार्ड योजना के तहत 50 से 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल के पॉलीहाउस निर्माण पर किसानों को 80 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है। अब तक 300 किसानों ने 20 प्रतिशत कृषकांश जमा कर दिया है।

देहरादून से रवाना हुआ यह दल जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आया है—देहरादून से 8, सहसपुर से 2, डोईवाला से 3, रायवाला से 4, विकासनगर से 2, कालसी से 3 तथा सहिया, त्यूनी, कोटी कनासर, चकराता, लांघा और थानों से एक-एक किसान शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान कैंट विधायक सविता कपूर, उत्तराखंड ऑर्गेनिक बोर्ड के सदस्य निरंजन डोभाल, मुख्य उद्यान अधिकारी डी.के. तिवारी सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

जोशी ने उम्मीद जताई कि प्रशिक्षण से लौटने के बाद ये किसान अपनी जानकारी का उपयोग कर प्रदेश में संरक्षित खेती के नए आयाम स्थापित करेंगे

Leave a Comment

और पढ़ें