कांग्रेस सीबीआई जांच संस्तुति से असंतुष्ट, 3 अक्टूबर को सीएम आवास कूच यथावत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 29 सितम्बर।
उत्तराखंड कांग्रेस ने यूके ट्रिपल एससी परीक्षा पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री द्वारा सीबीआई जांच की संस्तुति को नाकाफी करार दिया है। पार्टी ने साफ किया है कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 3 अक्टूबर को सीएम आवास कूच हर हाल में किया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अगर सरकार की नीयत साफ होती तो सबसे पहले लीक हुई परीक्षा को निरस्त कर नई तिथि घोषित की जाती और यूके ट्रिपल एससी अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया को तत्काल बर्खास्त किया जाता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसलिए कांग्रेस मुख्यमंत्री की घोषणा से संतुष्ट नहीं है।

धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा केवल युवाओं को बहलाने का प्रयास है। उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा के ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 2017 में एनएच-74 मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति की थी और विधानसभा में 15 दिन में जांच टेकओवर होने का ऐलान किया था, लेकिन आठ साल बीतने के बावजूद जांच सीबीआई ने अपने हाथों में नहीं ली। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने एसआईटी को जांच जारी रखने की बात कहकर उसी तरह की आशंका पैदा कर दी है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री वास्तव में चाहते तो केंद्र सरकार से तत्काल आदेश जारी कराकर 24 घंटे में सीबीआई को जांच सौंप सकते थे। लेकिन ऐसा न करके सरकार ने युवाओं के साथ छल किया है।

धस्माना ने यह भी मांग की कि भाजपा और सरकार युवाओं के आंदोलन को “राजनीति प्रेरित”, “देशद्रोही” और “अराजक” बताने के लिए प्रदेश के विद्यार्थियों और आंदोलनकारियों से माफी मांगे।

उन्होंने कहा कि 3 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम आवास कूच कर सरकार को घेरेंगे और अपनी मांगों को जोर-शोर से उठाएंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें