अवैध नशे के कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तीन तस्कर गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून ।

पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों रुपये कीमत की अवैध हेरोइन और स्मैक बरामद की है।
रायवाला क्षेत्र में दो तस्कर पकड़े गए
एसटीएफ उत्तराखंड और दून पुलिस की संयुक्त टीम ने रायवाला थाना क्षेत्र के प्रतीत नगर इलाके में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर स्विफ्ट डिज़ायर यूके 07टीडी9828 को रोका। गाड़ी में बैठे दो व्यक्तियों की तलाशी में 151 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार ऐजाद खान (30 वर्ष), निवासी ग्राम सेमरा बनविनपुर, जिला बदायूं उ.प्र. हाल निवासी आज़ाद कॉलोनी, पटेलनगर, देहरादून, नूर आलम (32 वर्ष), निवासी आर्यनगर लेन नंबर 04, थाना डालनवाला, देहरादून के खिलाफ रायवाला कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोहम्मद अली 29 वर्ष निवासी कुटला नवादा, देहरादून को 14.83 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें