देहरादून, 25 सितम्बर।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 21 सितम्बर को आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर लीक होने के मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। इस संबंध में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था।
निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए शासन ने मां उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। इस एसआईटी का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश करेंगे तथा इसका कार्यक्षेत्र पूरे प्रदेश में रहेगा।
एसआईटी अब तक सामने आए साक्ष्यों के साथ-साथ विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं, शिकायतों और तथ्यों की जांच करेगी। शासन ने अभ्यर्थियों एवं आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास परीक्षा प्रकरण से संबंधित कोई सूचना या प्रमाण हो तो उसे एसआईटी के साथ साझा करें।
इसके लिए ई-मेल आईडी spdehatddn@gmail.com और मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर 9027083022 जारी किए गए हैं।
