पेपर लीक का षड्यंत्र युवाओं से धोखा, कांग्रेस कर रही नौटंकी : महेंद्र भट्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 25 सितंबर ।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि परीक्षा पेपर लीक करने का षड्यंत्र और उसके बाद अराजकता फैलाने की योजना भी “नकल जिहाद” जैसा है। उन्होंने साफ किया कि राज्य सरकार एक-एक नकल माफिया को जेल के पीछे भेजेगी और षड्यंत्रकारियों को बेनकाब किया जाएगा।

भट्ट ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि युवाओं के हित में कांग्रेस कभी साथ नहीं रही। आज भी वह केवल युवाओं के आक्रोश को भड़काने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पटवारी भर्ती, दरोगा भर्ती, विधान सभा और अन्य विभागीय नौकरियों में हुए घोटालों की सच्चाई जनता जानती है। इन भर्तियों की न तो जांच स्पष्ट हुई और न ही कार्यवाही।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि एक सेंटर से नकल के लिए तीन पन्ने बाहर आए थे, लेकिन असल उद्देश्य पेपर लीक के बहाने अराजकता पैदा करना था। अब हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एसआईटी गठित कर पूरी सच्चाई उजागर की जाएगी।

भट्ट ने कहा कि भाजपा युवाओं के भविष्य के प्रति प्रतिबद्ध है और किसी को भी उनके भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून इसी सोच के तहत बनाया गया है। हर नकल माफिया जांच एजेंसियों की रडार पर है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष हमेशा नकल कानून पर भाजपा को घेरते रहे हैं, जबकि आज वही सख्त कार्यवाही की पैरवी कर रहे हैं। भट्ट ने जनता से अपील की कि नकल माफिया के खिलाफ हर नागरिक को सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर खड़ा होना होगा।

Leave a Comment

और पढ़ें