प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना पहुंचे बेरोजगार संघ के धरने मे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 25 सितंबर। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूके ट्रिपल एससी) परीक्षा पेपर लीक मामले में कांग्रेस ने राज्यव्यापी आंदोलन तेज कर दिया है। परेड ग्राउंड में चार दिनों से धरना दे रहे बेरोजगार युवाओं के बीच गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना पार्टी पदाधिकारियों के साथ पहुंचे और आंदोलनरत युवाओं को कांग्रेस का पूर्ण समर्थन दिया।

धरना स्थल पर पहुंचने पर युवाओं ने तालियों और नारों के साथ श्री धस्माना का स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में पूरी पार्टी बेरोजगार युवाओं के साथ खड़ी है और उनकी मांगों को बुलंद करने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
धस्माना ने कहा कि कांग्रेस ने पहले दिन से ही इस प्रकरण की सीबीआई जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराने की मांग की है, लेकिन भाजपा सरकार जांच से बच रही है क्योंकि इसमें पार्टी से जुड़े कई नाम उजागर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पेपर लीक से सरकार का कोई संबंध नहीं है, तो वह सीबीआई जांच से क्यों घबरा रही है।

उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि कांग्रेस इस लड़ाई को पूरी ताकत से लड़ेगी। शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी और मांग न माने जाने पर आगे मुख्यमंत्री व राज्यपाल आवास कूच का कार्यक्रम भी तय किया जाएगा।

धरने में कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के मीडिया सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह, प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान व राजेंद्र शाह, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह व शीशपाल सिंह बिष्ट, श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल, महानगर उपाध्यक्ष राजेश उनियाल युवा इंटक प्रदेश शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें