देहरादून 25 सितंबर ।हरिद्वार लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत एवं प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी आनंद सिंह माहरा के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेसजनों ने देहरादून में धरने पर बैठे बेरोजगार संघ के संघर्षरत युवाओं से मुलाकात की और उन्हें अपना पूरा समर्थन दिया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भर्ती घोटालों और पेपर लीक ने उत्तराखंड के भविष्य को गहरी चोट पहुंचाई है। भाजपा सरकार की नाकामी और भ्रष्टाचार के कारण लाखों युवा अपनी मेहनत और सपनों के साथ खिलवाड़ झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हर घर बेरोजगारों की पीड़ा महसूस कर रहा है।
कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि युवाओं के न्याय, हक़ और सम्मान की इस लड़ाई में पार्टी हर मोर्चे पर उनके साथ खड़ी है और उनकी आवाज को बुलंद करती रहेगी।

Author: Day Night Khabar
Post Views: 47