टिहरी, 20 सितम्बर ।
उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीद स्वर्गीय गंभीर सिंह कठैत को आंदोलनकारी एवं शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने जिलाधिकारी निकिता खंडेलवाल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर शिवप्रसाद सेमवाल के साथ सुभाष नौटियाल और उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल भी मौजूद रहे। उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि टिहरी जिले में स्थित बौराड़ी स्टेडियम का नामकरण स्वर्गीय गंभीर सिंह कठैत के नाम पर किया जाए और उनके योगदान को आधिकारिक रूप से मान्यता दी जाए।
शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि स्व. गंभीर सिंह कठैत ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और अपनी जान की परवाह किए बिना संघर्ष किया। वर्ष 2004 में नई टिहरी में आंदोलन के दौरान उन्हें शहीद होना पड़ा। इसके अलावा, वे 1994 में दो बार जेल भी जा चुके थे।
उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि स्व. कठैत का बलिदान उत्तराखंड के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है, किंतु अभी तक उन्हें आधिकारिक रूप से आंदोलनकारी या शहीद का दर्जा नहीं दिया गया है। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि उनकी माता और परिवार की मांगों को पूरा किया जाए, जिसमें टिहरी में उनकी प्रतिमा का अनावरण भी शामिल है।
सुभाष नौटियाल ने कहा कि उनकी पार्टी इस मामले में पूरी तरह प्रतिबद्ध है और स्वर्गीय गंभीर सिंह कठैत को सम्मान, पेंशन एवं अन्य सुविधाओं के साथ उत्तराखंड आंदोलनकारी एवं शहीद का दर्जा दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग करेगी।









