नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


देहरादून 20 सितंबर।
कोतवाली रायवाला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया। तहरीर के आधार पर कोतवाली डालनवाला पर धारा137(2) के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून ने नाबालिग की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस टीम ने घटना स्थल और आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों, सुरागरसी एवं पतारसी के माध्यम से आवश्यक जानकारियाँ एकत्रित की।
जांच के दौरान यह तथ्य उजागर हुआ कि नाबालिग शुभम नामक व्यक्ति के साथ गई थी। पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिश दी।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शुभम पुत्र राजेश कुमार, निवासी ग्राम कोठरा, संतूर नन्दा की चौकी, थाना प्रेमनगर, जिला देहरादून, उम्र 24 वर्ष को सेलाकुईं शिवनगर बस्ती कालोनी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया गया। नाबालिग के बयानों के आधार पर मामले में पोक्सो एक्ट की धाराएँ भी जोड़ी गईं।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जैनेन्द्र सिंह राणा,महिला उपनिरीक्षक सुषमा सजवाण, हैड कांस्टेबल उमेश महिला कांस्टेबल सरिता शुक्ला शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें