बनबसा (चम्पावत)19 सितंबर।ग्रामसभा गुदमी में मनरेगा कार्यों में बड़े पैमाने पर हुई वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों पर शुक्रवार को लोकपाल मनरेगा ने स्थलीय जांच शुरू की।
जांच टीम तालाब निर्माण, लाटाखेत (भैंसाझाला) में बनी सीसी रोड और जल निकासी नाले का निरीक्षण किया। शिकायतकर्ता ललित कालौनी का आरोप है कि लाखों रुपये की योजनाओं का पैसा खर्च दिखाकर कार्य सिर्फ कागजों पर पूरा कर दिया गया। मौके पर बनी सीसी रोड बिना सीमेंट, रेत-बजरी और गुणवत्ता वाली सामग्री के पाई गई, जिससे उसकी मजबूती पर गंभीर सवाल खड़े हो गए।
उन्होंने कहा कि जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि गुदमी ग्रामसभा के बजाय अन्य ग्रामसभाओं के निवासियों के नाम पर जॉब कार्ड बनाकर मजदूरी दी गई। वृक्षारोपण कार्य में भी बाहरी लोगों को लाभ पहुंचाया गया, जबकि गुदमी के ग्रामीण बेरोजगार बैठे रह गए।
ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व ग्राम प्रधान के कार्यकाल में योजनाओं को कागज़ों पर पूरा दिखा दिया गया, जबकि जमीनी हकीकत अधूरी और घटिया निकली। हालांकि, इसी मामले की दूसरी जांच टीम भी जल्द अलग अधिकारियों की मौजूदगी में पहुंचेगी।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। लोकपाल मनरेगा ने कहा कि रिपोर्ट जल्द ही जिलाधिकारी चम्पावत को सौंपी जाएगी । जांच के दौरान ग्राम विकास अधिकारी तपन गड़कोटी, कनिष्ठ अभियंता, रोजगार सहायक और शिकायतकर्ता ललित कलौनी मौजूद रहे।









