देहरादून 19 सितंबर
। विकासनगर कोतवाली पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान के दौरान स्मैक तस्करी करने वाले एक आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6.27 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। वहीं, तस्करी में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल यूके 16-B-5185 को भी सीज कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जावेद 35 वर्ष पुत्र लियाकत, निवासी कुल्हाल, थाना विकासनगर के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह स्मैक खालिद नामक व्यक्ति से खरीदकर लाया था, जिसे वह स्थानीय नशेड़ियों को ऊँचे दामों में बेचने की फिराक में था। खालिद की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।आरोपी जावेद पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ पूर्व में चोरी और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं ।पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक विकसित पवार, चौकी प्रभारी कुल्हाल कांस्टेबल नितिन कुमार, राजकुमार शामिल थे।









