
हरिद्वार/देहरादून, 19 सितम्बर।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने शुक्रवार को हरिद्वार स्थित नील पर्वत पर प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चंडी देवी मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने नवरात्र पर्व से पूर्व मंदिर में दर्शन व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधाएं, सुरक्षा एवं स्वच्छता की तैयारियों का जायजा लिया।
अध्यक्ष द्विवेदी ने मंदिर परिसर में पेयजल, सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, दर्शन पंक्ति में मेटिंग, अतिक्रमण की स्थिति, प्रसाद काउंटर, भंडार कक्ष, कैश काउंटर और कार्यालय व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से सीधा संवाद कर फीडबैक भी लिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड की चारधाम यात्रा सुचारू रूप से जारी है। अब तक 41 लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम यात्रा कर चुके हैं, जिनमें 28 लाख श्रद्धालु बदरीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचे। द्विवेदी ने कहा कि बदरीनाथ-केदारनाथ की तर्ज पर चंडी देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं को सरल-सुगम दर्शन कराना उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने बताया कि जून माह में नैनीताल उच्च न्यायालय के निर्देश पर बीकेटीसी को मां चंडी देवी मंदिर की व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। इसके बाद से मंदिर प्रबंधन में सुधार हुआ है। जुलाई माह में केवल दो सप्ताह के भीतर मंदिर की आय 42 लाख तक पहुंची और श्रद्धालुओं की संख्या में भी वृद्धि हुई।
निरीक्षण के उपरांत बीकेटीसी अध्यक्ष पैदल मार्ग से हरिद्वार लौटे और मार्ग की स्थिति का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मार्ग पर वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट/बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एचआरडीसी सचिव मनीष कुमार, महंत भवानी नंदन गिरी, गंगा सभा सचिव उज्जवल पंडित, पर्वतीय समाज अध्यक्ष कैप्टन मानसिंह रावत, हिंदू रक्षक दल अध्यक्ष नवीन अग्रवाल सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।









