उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ बाजार में उतारेगा बोतलबंद पानी ‘हिमाला जल’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


सहकारी संघ को 3 हजार करोड़ टर्नओवर का लक्ष्य – डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून, 18 सितम्बर।
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर आयोजित सहकारी सम्मेलन में प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने घोषणा की कि उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ शीघ्र ही ‘हिमाला जल’ नाम से बोतलबंद पानी बाजार में उतारेगा। इसके साथ ही सहकारी संघ को 3 हजार करोड़ रुपये वार्षिक टर्नओवर का लक्ष्य दिया गया है।

डॉ. रावत ने बताया कि वर्तमान में सहकारी संघ 500 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ राज्य की शीर्ष सहकारी संस्था है, लेकिन आने वाले वर्षों में इसे 3 हजार करोड़ तक पहुँचाने का रोडमैप तैयार किया गया है। इसके तहत हरिद्वार जनपद में मिनरल वाटर प्लांट स्थापित कर ‘हिमाला जल’ लांच किया जाएगा। साथ ही ऑर्गेनिक बायो-फर्टिलाइज़र, फिनायल उत्पादन इकाई और प्रदेशभर में 500 सहकारी क्रय केंद्र स्थापित करने की योजना है।

उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों को उनके अनाज, फल और सब्जियों का उचित मूल्य सीधे गाँव स्तर पर मिलेगा, जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और लाभ सीधे किसानों तक पहुंचेगा। नवरात्रों पर 100 करोड़ रुपये की नई व्यावसायिक योजनाओं की शुरुआत भी की जाएगी।

डॉ. रावत ने बताया कि राज्य के 95 ब्लॉकों में माधो सिंह भंडारी सामूहिक सहकारी खेती के माध्यम से बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने का काम चल रहा है। वहीं पहाड़ी कृषि उत्पाद—लाल चावल, झंगोरा, मंडुवा और अन्य मिलेट्स की ब्रांडिंग कर उन्हें “लोकल से ग्लोबल” बाजार तक पहुंचाया जा रहा है।

कार्यक्रम में सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक आनंद शुक्ल ने विश्वास जताया कि मंत्री जी के मार्गदर्शन में संघ जल्द ही 3000 करोड़ का लक्ष्य समय से पहले पूरा करेगा। इस मौके पर बिजनेस डेवलपमेंट योजनाओं पर तीन शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री भी प्रस्तुत की गईं।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मातवर सिंह रावत, प्रदीप चौधरी, उमेश त्रिपाठी, अनुपम कौशिक (प्रबंध निदेशक NCEL), जे.पी. सिंह (BBCL), संयुक्त निबंधक नीरज बेलवाल, सहायक निबंधक राजेश चौहान, मोनिका चुनेरा, प्रबंधक त्रिभुवन रावत, जीएम रेशम फेडरेशन मातवर कंडारी सहित सैकड़ों सहकारबंधु एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। मंच संचालन प्रबंध निदेशक आनंद शुक्ल ने किया।

किसानों, महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए योजनाएँ
सहकारिता मंत्री ने घोषणा की कि उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक महिलाओं को बिना गारंटी के 21,000 रुपये का एक वर्ष के लिए ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराएगा। समय पर भुगतान करने पर यह सीमा 51,000 और 1 लाख रुपये तक बढ़ेगी। वरिष्ठ नागरिकों को भारत दर्शन और चारधाम यात्रा के लिए 21,000 रुपये का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा। वहीं मेधावी विद्यार्थियों को एमबीबीएस और तकनीकी शिक्षा के लिए राष्ट्रीय बैंकों से कम ब्याज दर पर शिक्षा ऋण दिलाने की योजना है।

राज्य में लगेंगे सहकार मेले
3 अक्टूबर से 30 दिसम्बर तक राज्य के सभी 13 जनपदों में सात दिवसीय सहकारी मेले आयोजित किए जाएंगे। इन मेलों के माध्यम से 10 लाख किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाएगा। सदस्यता पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से भी होगा।

लाभार्थियों को चेक वितरण
सम्मेलन के दौरान जिला सहकारी बैंक हरिद्वार के माध्यम से महिला सहायता समूहों को ब्याजमुक्त ऋण के चेक वितरित किए गए। आनंद व लक्ष्य समूह को 3-3 लाख, गंगा व जारा को 1-1 लाख तथा सरोज को 3 लाख रुपये का चेक विभागीय मंत्री ने प्रदान किया।

Leave a Comment

और पढ़ें