आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज़, डीएम ने दिए मूलभूत सेवाएँ बहाल करने के निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


देहरादून, 18 सितंबर ।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर देहरादून जिला प्रशासन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार ग्राउंड जीरो पर सक्रिय है। अतिवृष्टि में फंसे लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लेने के बाद अब जिला प्रशासन बिजली, पानी, सड़क और अन्य मूलभूत सेवाओं को बहाल करने में जुट गया है।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार को मालदेवता, किसनपुरी, केशरवाला और कोठालगेट क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की एप्रोच जल्द दुरुस्त कर यातायात बहाल करने के निर्देश दिए।

बांडावाली में बड़ी कार्रवाई
किसनपुरी बांडावाली क्षेत्र में नदी का रुख मोड़कर अनधिकृत एप्रोच और रिज़ॉर्ट निर्माण करने के मामले में डीएम ने सख्त रुख अपनाया है। इस कारण करीब 150 मीटर सड़क पूरी तरह बह गई और सरकारी संपत्ति को 6 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की संस्तुति कर दी है।

तेज़ी से बहाल हो रही कनेक्टिविटी
अतिवृष्टि से कुमाल्डा, द्वारा झूला पुल की एप्रोच और खेल मैदान पूरी तरह वॉशआउट हो गया था। लोक निर्माण विभाग ने यहां एप्रोच दुरुस्त कर यातायात बहाल कर दिया है। वहीं मालदेवता और केशरवाला में भी वायरक्रेट लगाकर सड़क बहाली के निर्देश दिए गए हैं।

कोठालगेट पर वैली ब्रिज बना राहत का साधन
देहरादून-मसूरी मार्ग पर कोठालगेट के पास पुल क्षतिग्रस्त होने से संपर्क कट गया था। डीएम की निगरानी में युद्धस्तर पर वैली ब्रिज का निर्माण किया गया। रातों-रात तैयार इस ब्रिज से अब हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है, जिससे मसूरी क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की इस कठिन घड़ी में जिला प्रशासन पूरी तरह प्रभावितों के साथ खड़ा है और क्यूआरटी टीमें लगातार फील्ड में तैनात रहकर कार्य कर रही हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें