सत्संग संस्था ने आपदा राहत हेतु सीएम राहत कोष में दिया 1 करोड़ का सहयोग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


देहरादून, 15 सितम्बर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में सत्संग संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की और हाल ही में उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने संस्था के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योगदान आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और सहायता कार्यों में बेहद उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं सेवा भावना से आगे बढ़कर कार्य करती हैं, यही उत्तराखंड की साझा संवेदना और सेवा संस्कृति है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि भारी वर्षा, भूस्खलन और बाढ़ से कई क्षेत्रों में जन-धन की हानि हुई है और सरकार राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर चला रही है। ऐसे में समाज के विभिन्न वर्गों और संस्थाओं का सहयोग अत्यंत प्रेरणादायक है।

इस अवसर पर रितु कंडियाल सहित सत्संग संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें