दूरदर्शन देहरादून में हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ, प्रतियोगिताओं की होगी श्रृंखला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


देहरादून। प्रसार भारती देहरादून के अंतर्गत आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्रों में सोमवार को हिन्दी पखवाड़े का औपचारिक उद्घाटन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईपीएस और वरिष्ठ लेखक सतीश कुमार शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

दूरदर्शन केंद्र देहरादून के उपनिदेशक (अभियांत्रिकी) कुलभूषण कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि हिन्दी का शब्द भंडार अत्यंत समृद्ध है और स्थानीय शब्दों के प्रयोग से यह और अधिक समृद्ध होगी। आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक विनय ध्यानी ने स्वतंत्रता संग्राम में हिन्दी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘वंदे मातरम्’ जैसे सूत्रवाक्य ने जन-जन को जोड़ा।

कार्यक्रम प्रमुख अनिल भारती ने बताया कि पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और 26 सितम्बर को समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य अतिथि श्री शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दी एक सामर्थ्यवान भाषा है और हमें इसे लेकर आत्मगौरव का अनुभव करना चाहिए। साथ ही सोशल मीडिया पर हिन्दी के बढ़ते प्रयोग के बीच शुद्ध वर्तनी और व्याकरण का ध्यान रखने पर बल दिया।

समापन में सहायक निदेशक (अभियांत्रिकी) टी.पी. डिमरी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पीआईबी, आकाशवाणी और दूरदर्शन के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें