देहरादून 15 सितंबर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार, डिजिटल भुगतान प्रणाली को बढ़ावा देने और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आरबीआई से सहयोग का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवाओं की पहुँच बढ़ने से आम जनता सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेगी।
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “डिजिटल इंडिया” अभियान का उल्लेख करते हुए बताया कि उत्तराखंड ने हाल के वर्षों में डिजिटल लेन
देन और DBT के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने उत्तराखंड सरकार की पारदर्शिता और वित्तीय अनुशासन की सराहना की और आश्वासन दिया कि आरबीआई राज्य के वित्तीय विकास और बैंकिंग विस्तार में हरसंभव सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से दूरस्थ इलाकों में बैंकिंग सेवाओं व वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा दिया जाएगा और एमएसएमई सेक्टर को भी अधिक वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।








