मुख्य सचिव ने किया सचिवालय का निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 15 सितम्बर। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सफाई व्यवस्था और अनुभागों की स्थिति की समीक्षा करते हुए फाइलों की छंटनी (weeding) प्रक्रिया एक माह के भीतर पूरी करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने सचिवालय प्रशासन को शीघ्र ही रिकॉर्ड रूम तैयार करने और आवश्यक फाइलों को व्यवस्थित रूप से रखने की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने उन अनुभागों पर चिंता जताई जहां एक ही कक्ष में कई अनुभाग संचालित हो रहे हैं। इसके समाधान के लिए 10–12 अनुभागों हेतु पोटा केबिन भवन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही उन्होंने निरीक्षण रोस्टर को पुनः प्रसारित करने और अधिकारियों द्वारा समयबद्ध निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा। मुख्य सचिव ने परिसर में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की भी समीक्षा की ।इस अवसर पर सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें