देहरादून 13 सितंबर ।
ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी साधु का भेष धरकर महिलाओं को पति/पुत्र की मौत का भय दिखाकर पूजा-पाठ व जादूटोने के नाम पर उनसे नकदी और गहने ठगते थे।
थाना रानीपोखरी क्षेत्र में पकड़े गए आरोपियों की पहचान कहनूर पुत्र राजेंद्र (25) और गोपी पुत्र कुंदन (18), निवासी भीमनगर, जिला होशियारपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹2100 नकद, पीली धातु की एक जोड़ी बालियां और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (PB7CD6860) बरामद की है।
दोनों आरोपी महिलाओं को पति/पुत्र पर दैवीय प्रकोप बताकर मौत का भय दिखाते और पूजा सामग्री के नाम पर पैसे व गहने ठगकर फरार हो जाते थे। पुलिस टीम ने आरोपियों को उस समय धर दबोचा जब वे फिर किसी महिला को झांसे में लेने की फिराक में थे।








