बनबसा 15 अगस्त।
टनकपुर पावर स्टेशन में 79वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में ऋषि रंजन आर्य, पावर स्टेशन प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया गया और सभी ने सामूहिक राष्ट्रगान किया । इसके बाद केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टुकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई ।
इस अवसर पावर स्टेशन प्रमुख ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होने जनसमूह को संबोधित करते हुए पावर स्टेशन प्रमुख ने कहा कि जब हम पराधीन थे तो हमारा देश और देश वासी किस स्थिति में थे ,आज की पीढ़ी उसकी कल्पना भी नहीं कर सकती । आज हम स्वतंत्र हैं तो इसके पीछे हमारे देश के हर प्रांत , हर समुदाय , हर वर्ग द्वारा किया गया अनवरत संघर्ष और उनके द्वारा दिया गया बलिदान है। आज का यह उत्सव एक ऐसा अवसर है जब हम देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले असंख्य बलिदानियों और स्वतन्त्रता के सिपाहियों को कृतज्ञता के साथ याद करते है और उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन करते हैं।
स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद हमारे देश ने हर क्षेत्र में बहुत प्रगति की है आज हम एक आत्म निर्भर और विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं । हम सभी बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हम एक ऐसी संस्था के माध्यम से देश की सेवा में जुटे हैं जोकि प्रदूषण मुक्त,विश्वसनीय जल विद्युत का उत्पादन कर देश की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है ।हमने अनेक चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई है। भारत ऊर्जा सहित अन्य कई क्षेत्रो में तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है।
निगम की स्थापना मात्र तीन परियोजनाओं के साथ वर्ष 1975 में हुई थी । आज निगम 30 पावर स्टेशन के माध्यम से कुल 8247.18 मेगावाट विद्युत का उत्पादन कर रहा है । पिछले वित्तीय वर्ष में निगम ने 3084 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है । देश की प्रगति के प्रति हमारे समर्पण के कारण ही सरकार ने हमारे प्रयासों को मान्यता देते हुए हमारे कंपनी को नवरत्न का दर्जा दिया है।
इस वर्ष हमें CBIP द्वारा देश का उत्कृष्ट जल विद्युत पावर स्टेशन होने का सम्मान प्रदान किया गया है । विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में भी हमने जुलाई माह में सर्वाधिक उत्पादन कर कीर्तिमान स्थापित किया है, जोकि जुलाई माह में विद्युत उत्पादन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ साथ अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन है ।पावर स्टेशन द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर स्थानीय लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है। हमारे पावर स्टेशन के चिकित्सालय द्वारा प्रतिमाह चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका लाभ पावर स्टेशन के कर्मियों के साथ –साथ स्थानीय नागरिकों को भी मिल रहा है ।
पावर स्टेशन प्रमुख ने एनएचपीसी के अधिकारियों , कर्मचारियों , संविदा कर्मियों , सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय नागरिकों को हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि आप सभी के परिश्रम और सहयोग से हम इस पावर स्टेशन का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे है और नित नई उपलब्धियां प्राप्त कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर हम सभी एक साथ करें कि हम टीम भावना के साथ पूरे समर्पण से अपने दायित्वों को पूरा करते हुए पावर स्टेशन और राष्ट्र की प्रगति में अपना सर्वोत्कृष्ट योगदान देंगे। उन्होंने
अतिथिगणों, केंद्रीय विद्यालय नं. 2, बनबसा के प्राचार्य, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों, सुरक्षाकर्मियो, सभी गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग के लिये धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष एवं प्रबन्धक निदेशक का सम्बोधन का भी लाइव टेलिकास्ट किया गया। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर नर्सरी स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन रंगारंग कार्यक्रम ने उपस्थित सभी जनसमूह का मन मोह लिया। सीआईएसएफ़ के जवानो ने भी रोमांचक प्रस्तुति दी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा अदम्य साहस का परिचय देकर लड़की को डूबने से बचाने वाले संविदा कार्मिक को बहादुरी पुरस्कार दिया ।
कार्यक्रम के अन्त में, महाप्रबन्धक (विद्युत) मोहम्मद जावेद अंसारी ने उपस्थित आपार जन-समूह एवं आयोजकों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिये धन्यवाद प्रस्तुत किया और जय हिन्द एवं एनएचपीसी का जयकारा लगाकर समारोह का समापन किया।
