लोग सही से कॉपी पेस्ट करना नहीं जानते क्या वास्तव में कॉपी पेस्ट करना दुनिया का सबसे आसान काम है!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 15 अगस्त। कॉपी पेस्ट करना दुनिया का सबसे आसान काम कहा जाता है लेकिन यह कैसे किया जाये? 99 फीसदी लोग सही से कॉपी पेस्ट करना नहीं जानते। भला कॉपी पेस्ट करना कौन सा बड़ा काम है? सच्चाई यह है कि आज भी बड़ी संख्या में लोग कॉपी पेस्ट को सिर्फ Ctrl+C और Ctrl+V तक सीमित रखते हैं। असल में ऐसा नहीं है। वह क्या चीज है जिसका लोग कॉपी-पेस्ट करते समय ध्यान नहीं रख रहे।
पीसी या लैपटॉप पर कुछ भी कॉपी-पेस्ट करने के लिए लोग आमतौर पर Ctrl+C और Ctrl+V का इस्तेमाल करते हैं। इस स्टेप में गलती नहीं बल्कि एक स्टेप की कमी है। अगर आप अपने सिस्टम पर किसी ऐसे कंटेंट को पेस्ट करना चाहें जिसे आपने आखिरी बार कॉपी किए कंटेंट से पहले कॉपी किया था, तो उसके लिए आपको पहले उस कंटेंट को ढूंढ़ना पड़ेगा जिसे आप दोबारा पेस्ट करना चाह रहे हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि Ctrl+C और Ctrl+V का इस्तेमाल करने पर पेस्ट सिर्फ वही कंटेंट होता है जो कि आपने आखिरी बार कॉपी किया हो। अगर आप आखिरी बार कॉपी किए कंटेंट से पहले का कुछ पेस्ट करना चाहें, तो यह शॉर्टकट किसी काम नहीं आता।
सिस्टम पर कॉपी पेस्ट करने का पूरा और सही तरीका इस प्रकार है। अब समय आ गया है कि आपको Ctrl+C और Ctrl+V के आगे की कहानी पता हो। दरअसल हमारे फोन की तरह अब पीसी और कंप्यूटर पर भी क्लिपबोर्ड फीचर मौजूद होता है। आपने जो कुछ भी कॉपी किया हो वह क्लिपबोर्ड में चला जाता है। अगर आप अपने पीसी या लैपटॉप पर Win+V दबाएंगे तो आपके सामने सिस्टम का क्लिपबोर्ड खुल जाएगा। उसमें आपको वह तमाम कंटेंट दिखाई देगा जो कि आपने कॉपी किया होगा। ऐसे में अब आप वह कंटेंट भी आसानी से कहीं पेस्ट कर पाएंगे जिसे आपके आखिरी बार से पहले कॉपी किया था।
अगर आपके काम में कॉपी पेस्ट करने से जुड़ा काम होता है, तो यह नया शॉर्टकट आपके काम आएगा। हालांकि इस शॉर्टकट का इस्तेमाल करने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि अगर आपने इसे आज से पहले कभी इस्तेमाल नहीं किया है, तो पहले इसे एक्टिवेट करना होगा। इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको Win+V को एक बार दबाना होगा। इसके बाद आपके सामने क्लिपबोर्ड खुल जाएगा और वहां आपसे इस फीचर को ऑन करने के लिए कहा जाएगा।
एक बार इसे ऑन करने के बाद आप आसानी से क्लिप बोर्ड फीचर को इस्तेमाल कर पाएंगे। जब आप Win+V की मदद से क्लिपबोर्ड को एक्सेस करेंगे, तो पाएंगे कि वहां और भी कई काम के ऑप्शन हैं, जिनका इस्तेमाल आप रोजमर्रा के जीवन में कर सकते हैं। क्लिपबोर्ड विंडो में आपको स्माइली, जीआईएफ और सिंबल वाली स्माइली इस्तेमाल करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें