टैक्सी चालक ने अपने साथियों के साथ सवारियों से की मारपीट ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टनकपुर। टनकपुर से पिथौरागढ़ सवारी भरकर ले जा रही बैगन का वैगन आर कार uk03ta 1836 के वाहन चालक गणेश सिंह उर्फ पुष्कर निवासी घाट व सवारियो के बीच गुरुवार देर शाम 8:00 बजे के लगभग घाट के पास विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया जिसमें दो सवारी घायल हो गए वही कार में सवार बृजेश ने बताया वाहन चालक नशे की हालत में था और जगह-जगह होटल में वाहन रोककर शराब पी रहा था हम लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया तथा समय से पिथौरागढ़ पहुंचाने को कहा जिस पर वाहन चालक उन लोगों से लड़ने लगा तथा अपने दो अन्य साथियों को बुलाकर लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया जिसमें उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं शुक्रवार को लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया 112 की सूचना पर वे पुलिस टीम के साथ घाट पहुंचे तथा वाहन चालक गणेश सिंह निवासी घाट, दूसरे वाहन के चालक कमल पाल निवासी टनकपुर तथा कमल पाटनी निवासी प्रेम नगर (लोहाघाट) को मय वाहनों के पूछताछ के लिए लोहाघाट थाने लाया गया तथा मारपीट में घायल संजय व सोनू निवासी आगरा को लोहाघाट उप जिला पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है एस एच ओ ने बताया अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी गंभीर रूप से घायल संजय को उसके परिजन इलाज के लिए आगरा ले गए हैं

Leave a Comment

और पढ़ें