
बनबसा। मैक्सटन स्ट्रांग स्कूल बनबसा में मातृ दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।मातृ दिवस का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेत्री हेमा जोशी ने किया ।
मातृ दिवस के अवसर पर माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई । जिसका मुख्य आकर्षण माई कल्चर भाई प्राईड के अंतर्गत फैशन शो रहा । फैशन शो के अलावा ,अंताक्षरी ,अखबार द्वारा विभिन्न प्रकार की पोशाकों बनाने की प्रतियोगिता हुई । फैशन शो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रुचिका नाथ, द्वितीय स्थान पर सपना पाण्डेय एवं तृतीय स्थान पर जया ने प्राप्त किया ।अखबार द्वारापोशाक बनाने में प्रथम स्थान नीम चंद , द्वितीय स्थान पर गीता चंद एवं प्रेरणा पाटानी , तीसरे स्थान बबीता खोलिया , श्रीमती निशा देवी रहीं। अभिभावकों व अध्यापिकाओं के मध्य अंताक्षरी प्रतियोगिता में का आयोजन किया गया । जिसमें दोनों टीमें बराबर रही। शिक्षिका शशि सोराड़ी के संचालन में हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रिस्ला शिप्वे ,प्रबंधक गिरीश चंद्र जोशी , उप प्रधानाचार्या फिलीस जॉर्ज , एल्सी सहित अभिभावक उपस्थित थे।
