देहरादून I थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत मैगी प्वाइंट के नजदीक आज सुबह एक कार के नियंत्रित होकर खाई में गिरने से कार में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं I पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब पांच बजे एक टाटा टियागो कार UP-46M/6977 ऋषि आश्रम के पास शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड पर गहरी खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी I सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची तथा फायर सर्विस व एसडीआरएफ को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए कार में फंसे सभी 6 व्यक्तियों को खाई से बाहर निकाला गया I बताया गया कि कार सवार नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे थे। घटना में 2 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी, जबकि 4 अन्य कार सवार घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया है। घटना में कार चालक अनिल कुमार पुत्र बलराम निवासी नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश तथा अजय पुत्र छत्रपाल निवासी बुलंदशहर की मृत्यु हो गई I जबकि गुल्लू पुत्र बालेराम, राजू पुत्र रविंद्र, मोनू पुत्र चरण सिंह तथा सुभाष पुत्र संजय निवासी थाना एक्सप्रेस नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं I उनका उपचार दून चिकित्सालय में चल रहा है I
